हिरणपुर : प्रखंड के धोवाडांगा गांव में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शुक्रवार की देर शाम मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसमें इति म्युजिकल डांस ग्रुप रामपुरहाट के मशहूर कलाकारों भजनों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया. कलाकारों की प्रस्तुति पर देर रात तक लोग झूमते रहे. कार्यक्रम में डांसर मिस सीमी ने तेरे लखन ने बड़ा दुख दी ना..
. की रिकॉडिंग गीत से दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं काजल, सानीया, वृष्टि आदि कलाकारों रिकॉडिग डांस पेश की. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुखिया विकास साहा ने फीता काट कर किया. मौके पर सुन्दरपुर पंचायत समिति सदस्य कैलाश सिंह, कुलेश साहा आदि उपस्थित थे.