अब सभी विद्यालयों में बिजली
Advertisement
विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर डीएसई ने की समीक्षा बैठक, कहा
अब सभी विद्यालयों में बिजली पाकुड़ : जिला परियोजना कार्यालय में शनिवार को विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 के अद्यतन प्रगति व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने किया. बैठक में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, […]
पाकुड़ : जिला परियोजना कार्यालय में शनिवार को विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016 के अद्यतन प्रगति व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने किया. बैठक में जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी उपस्थित थे.
डीएसई श्री कुमार ने विद्यालय चलें-चलायें अभियान 2016, नामांकन लक्ष्य अद्यतन बाल गणना पंजी, वर्गवार अगले कक्षा में छात्र-छात्राओं के प्रवेश, वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न मदों में व्यय, विद्यालयवार कार्यरत सरकारी एवं पारा शिक्षक की संख्या, मार्च महीने के अनुश्रवण रिपोर्ट, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक प्राप्ति एवं वितरण, विद्यालय कीट का क्रय, वर्गवार बच्चे का खाता खुलाने, वैसे विद्यालय जहां पर पानी की किल्लत आदि के बारे में समीक्षा की गयी.
श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय चलें,चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया. कहा : कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में बच्चों का नामांकन करना है तथा विद्यालयों में बच्चों को शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराना है. अभियान को सफल बनाने के लिए 23 व 29 अप्रैल को सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा.
जिले के सभी विद्यालयों में विद्युतीकरण की व्यवस्था की जाएगी तथा बच्चों के विद्यालय में बैठने के लिए डेस्क-बैंच की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी. मौके पर जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयेंद्र कुमार मिश्रा, एमलिन सुरिन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम, हिरणपुर बीइइओ राजेंद्र कुमार, बीपीओ गणेश कुमार भगत, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement