लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा : प्रखंड के सूरजबेड़ा के लखनपुर गांव में मुखिया मीना किस्कू के घर बुधवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी. इस कारण पड़ोसी रघुनाथ सोरेन व प्रेम चंद्र सोरेन के घर भी जल गये.
अगलगी की वजह से मुखिया सहित तीन लोगों के घर में रखा समान जल कर राख हो गया.मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया. अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर गांव के सड़कटोला गांव निवासी ढेना टुडू के घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जल गया. पंचायत समिति सदस्य तरेशा मरांडी ने अंचलाधिकारी से अगलगी के शिकार ढेना को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है.