14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्छप गति से चल रहे कार्य पर मनरेगा आयुक्त ने जतायी नाराजगी

पाकुड़िया : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. आयुक्त श्री त्रिपाठी ने वासेतकुंडी गांव में कृष्णा मिर्धा के जमीन पर निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया. वहां काम बंद पाये जाने पर पंचायत सेवक अशोक सिंह, रोजगार सेवक नाजीर टुडू तथा मुखिया जुगनू हांसदा को […]

पाकुड़िया : मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. आयुक्त श्री त्रिपाठी ने वासेतकुंडी गांव में कृष्णा मिर्धा के जमीन पर निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया. वहां काम बंद पाये जाने पर पंचायत सेवक अशोक सिंह, रोजगार सेवक नाजीर टुडू तथा मुखिया जुगनू हांसदा को फटकार लगाते हुए कार्य जारी रखने का निर्देश दिया और कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की सख्त हिदायत दी.

इसके बाद वासेतकुंडी के पोड़ोटोला में बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया. जिसमें कम मजदूर देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए मजदूर बढ़ाने का निर्देश दिया, साथ ही सही प्रावधान के अनुसार मजदूरी भुगतान का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. साथ ही जेई मनोज सोरेन को नियमित योजनाओं का निरीक्षण करने को कहा गया. आयुक्त श्री त्रिपाठी ने बीडीओ को डोभा निर्माण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

साथ ही जून तक सभी कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चार योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जिसमें कार्य की गति धीमी पायी गयी. कहा कि मजदूरों को अधिक से अधिक काम मिले यह सरकार की मंशा है. कहा : बरबाद हो रहे पानी को संचित करने को लेकर मनरेगा योजना के तहत कई कार्य किये जायेंगे. मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें