नगर पंचायत की बैठक में वार्ड समिति गठन पर चर्चा
पाकुड़ : नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नपं अध्यक्ष मीता पांडेय ने की. मौके पर उपाध्यक्ष सोमनाथ घोष, कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू, कनीय अभियंता निमाई चंद्र सरकार के अलावे वार्ड पार्षद मौजूद थे.
इस दौरान पार्षदों ने नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड समिति का गठन करने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती किस्कू ने वार्ड समिति के गठन को लेकर बनायी गयी नियमावली पर प्रकाश डाला और बताया कि नगर पालिका अधिनियम 11 की धारा 39 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले क्षेत्र में वार्ड समिति का गठन नहीं किया जा सकता और ऐसी परिस्थिति में वार्ड सभा का गठन किया जाना है.
वहीं पार्षदों ने वेपर लाइट व चापानलों की मरम्मत कराने की ओर अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि आवंटन के लिए विभाग को पुन: पत्र भेजे कर स्मारित किया जाये.
मौके पर द्वुवेंदु मंडल, पूनम देवी, शहनाज खातून, संपा साह, बेला मजूमदार, सुमित्र सरदारीन, किरण लाल कापरी, साधन रजक, वीणा देवी, सलिमा बीवी आदि वार्ड पार्षद मौजूद थे.