पाकुड़िया : प्रखंड मुख्यालय के हाट परिसर स्थित भवेश वर्मा के आभूषण की दुकान में बीते बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. अज्ञात चोरों ने सटर तोड़कर दुकान में रखे तिजोरी को तोड़ डाला और उसमें रखे लाखों रुपये के सोने एवं चांदी के आभूषण उड़ा लिये.
जब श्री वर्मा गुरुवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो सटर टूटा पाया और दुकान मे रखे सोना व चांदी के आभूषण गायब पाया. मामले की लिखित शिकायत आभूषण दुकान के मालिक द्वारा थाने में दी गयी है.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना को लेकर व्यापारियों में सुरक्षा के बाबत आक्रोश व्याप्त है. यहां उल्लेखनीय है कि जिस दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया उससे थाने की दूरी महज आधा किलोमीटर भी नहीं है.