21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश . निजी स्कूल संचालकों को डीसी ने दिया निर्देश

हर हाल में हो आरटीइ का पालन एक सप्ताह के अंदर सभी निजी विद्यालयों के साथ उपायुक्त करेंगे बैठक एमवीआइ का शीघ्र पदस्थापन कराने सरकार काे लिखा जायेगा पत्र पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने जिले में चल रहे विकास योजनाओं […]

हर हाल में हो आरटीइ का पालन

एक सप्ताह के अंदर सभी निजी विद्यालयों के साथ उपायुक्त करेंगे बैठक
एमवीआइ का शीघ्र पदस्थापन कराने सरकार काे लिखा जायेगा पत्र
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने मासिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया. उन्होंने जिले में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्राइवेट स्कूलों द्वारा री-एडमिशन लिये जाने मामले में एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों के साथ बैठक करने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम का शत-प्रतिशत स्कूल संचालक पालन करें. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रत्येक महीने 60 विद्यालयों का निरीक्षण करने के आदेश दिये. वहीं पत्रकारों द्वारा बिजली विभाग द्वारा बार-बार लोड शेडिंग का मामला उठाये जाने पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश प्रसाद चौधरी को शाम सात-आठ बजे तक लोड शेडिंग करने के निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ जिले को 46 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है.
जिले को लगभग पूर्ण बिजली मिल रही है. परंतु सब-स्टेशन में क्षमता नहीं रहने के कारण विद्युत स्टॉक नहीं किया जा रहा है. परंतु 15 दिनों के अंदर सारी असुविधाएं दूर कर ली जायेगी तथा जिले को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं बीते कई माह से एमवीआइ के नहीं रहने को लेकर मामला उठाया गया. इस पर डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि डीटीओ के माध्यम से एक पत्र सरकार को भेजी जायेगी तथा जल्द से जल्द एमवीआइ का पदस्थापन कराया जायेगा.
डीसी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 राजस्व वसूली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लक्ष्य से 50 प्रतिशत ही राजस्व वसूली हुई है. उन्होंने कहा कि कोल परियोजना, ट्रांसपोर्टर आदि बंद होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पायी है. मौके पर उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें