11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. योजना समिति की बैठक में डीआरडीए निदेशक को योजनाओं की जांच का निर्देश

पेयजल व बिजली संकट पर हुई चर्चा सोमवार को पाकुड़ में योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें कई अहम प्रस्ताव लिये गये. जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने मंत्रणा की. पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिला योजना समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक […]

पेयजल व बिजली संकट पर हुई चर्चा

सोमवार को पाकुड़ में योजना समिति की बैठक हुई. जिसमें कई अहम प्रस्ताव लिये गये. जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने मंत्रणा की.
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में जिला योजना समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महेशपुर विधान सभा विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने की. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में की गई बैठक की कार्रवाई का अनुपालन हेतु बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सभी योजनाओं को जांच कराने के आदेश दिये गये. जांच का जिम्मा डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा को दिया गया.
डीसी ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. बैठक में सर्वसम्मति से महेशपुर, पाकुड़िया तथा हिरणपुर के चौक-चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, नया समाहरणालय तक एलइडी लाइट लगाने के लिए स्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया गया. बैठक में जिले में पेयजल संकट को देखते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग से जिले में पेयजल संकट को दूर करने को लेकर जानकारी ली गयी. इसपर कार्यपालक अभियंता ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं लिट्टीपाड़ा के शहरघाटी, डहरलंगी व पाकुड़िया के कठालडीह,
मयूरभांज में एक हजार मीटर तक पीसीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं चांदपुर में खराब पड़े समरसेबुल पंप को बदल कर नये पंप व स्टेबलाइजर लगाने का प्रस्ताव लिया गया तथा जिले में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को अविलंब चालू कराने के निर्देश दिए गए. बैठक में इशहाकपुर स्थित करोड़ों की लागत से बनाये गये बीड़ी मजदूर अस्पताल में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने के आदेश सीएस को दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एक चिकित्सक, नर्स एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का प्रतिनियोजन करें ताकि अस्पताल को पुन: चालू कराया जा सके. वहीं जिले में जल के लिए बहुत से चैकडेमों का निर्माण कराने की बात महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी द्वारा रखा गया. परंतु जिस स्थान पर चैकडेम का निर्माण कराया गया है, वहां खेती के लिए जमीन नहीं रहने की बात बतायी गयी. इसपर पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि ऐसी योजनाओं का चयन किया जाय जो किसान हित में हो तथा किसानों को सुविधा दिलायी जा सके. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, लिट्टीपाड़ा विधायक प्रतिनिधि मनोज भगत, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि देबु विश्वास, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडे, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ0 प्रवीण कुमार राम सहित जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें