Advertisement
दो पुलिसकर्मियों की दबंगई से भड़के ग्रामीण चार घंटे तक गांव में रोकी पुलिस की जीप
महेशपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के चंडालमारा गांव में गुरुवार की रात दो पुलिसकर्मियों की दबंगई से गुस्साये ग्रामीणों ने चार घंटे तक लकड़ी व पत्थर रास्ते में लगाकर पुलिस जिप काे गांव में ही रोके रखा. सूचना पाकर एसपी अजय लिंडा ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद […]
महेशपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के चंडालमारा गांव में गुरुवार की रात दो पुलिसकर्मियों की दबंगई से गुस्साये ग्रामीणों ने चार घंटे तक लकड़ी व पत्थर रास्ते में लगाकर पुलिस जिप काे गांव में ही रोके रखा. सूचना पाकर एसपी अजय लिंडा ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
रिश्तेदार ने ही महिला को पीटा: ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, महावीर भगत व उसके परिजनों ने अपने ही रिश्तेदार 50 वर्षीय बुचनी भगत की किसी बात को लेकर जम कर पिटाई की. अर्द्धनग्न अवस्था में खींच कर अपना घर ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसकी सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर बुचनी देवी को बचाने का प्रयास किया. इस बीच महेशपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, एएसआइ कैलाश यादव, पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह व महावीर उरांव सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे.
थाना प्रभारी ने किया सुलझाने का प्रयास
थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह व महावीर उरांव ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसके बाद सर्विस रिवॉल्वर को हवा में लहराते हुए ग्रामीणों को वहां से भागने की हिदायत दी.
इससे गांव की महिला समिति की सदस्य व ग्रामीण गुस्सा गये और आक्रोशित होकर गांव पहुंचे पुलिस की दोनों वाहन को लगभग 4 घंटे तक रोके रखा. ग्रामीण उपरोक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की मांग पर अड़े थे. इधर मामले की जानकारी मिलने पर महेशपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को इसकी सूचना दी. उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों पर जांच के बाद कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद लगभग 4 घंटे के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement