पाकुड़ : पुराना समाहरणालय के समीप झारखंड प्रदेश आदिम जनजाति सेवा सदन पाकुड़ के तत्वावधान में सैकड़ों आदिम जनजाति समुदाय के लोगों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड प्रदेश आदिम जनजाति सेवा सदन के अध्यक्ष छेदी पहाड़िया ने किया. आदिम जनजाति समुदाय के लोगों ने जिला कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्री पहाड़िया ने कहा कि वर्षों से आदिम जनजाति सदस्यों की चिरलंबित समस्याओं को प्रशासन अविलंब मांग पूरी करें. कहा : सरकार आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को छलने का काम किया है.
राशन कार्ड तो वितरण कर दिया गया, लेकिन अनाज नियमित नहीं दी जाती है. कहा : अगर सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. वहीं प्रतिनिधि मंडल ने आठ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा है. मौके पर सेवा सदन के महासचिव अर्जुन मंडल अनुरागी, मानु पहाड़िया, रमेश पहाड़िया, रेखा पहाड़िया, उषा पहाड़िया, जीतू पहाड़िया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.