11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन हिरासत में, हाे रही पूछताछ

अपराधियों की गिरफतारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी. हिरणपुर : हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य पथ पर रानीपुर के समीप स्थित मां तारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप से गुरुवार शाम हथियार से लैस अपराधियों द्वारा किये गये भीषण डकैती मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर लेकर […]

अपराधियों की गिरफतारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी.

हिरणपुर : हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा मुख्य पथ पर रानीपुर के समीप स्थित मां तारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप से गुरुवार शाम हथियार से लैस अपराधियों द्वारा किये गये भीषण डकैती मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर लेकर पेट्रोल पंप मालिक जयकिशन भगत द्वारा हिरणपुर थाना में अज्ञात 9-10 अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 18/16 के तहत मामला दर्ज कराया है.
जिसमें पेट्रोल पंप मालिक ने कहा है कि कुल 1 लाख 65 हजार रुपये की लूट कैश काउंटर से अपराधियों द्वारा किया गया है. वहीं उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की देर शाम एसपी अजय लिंडा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही पेट्रोल पंप मालिक व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद थाना प्रभारी बाबुवंशी साव को आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
एसडीपीओ ने ली मामले की जानकारी : एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर शुक्रवार को पाकुड़ एसडीपीओ संतोष कुमार ने थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी को सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया. इधर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा व साहिबगंज जिले के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
किनसे कितनी हुई लूट
गौरतलब हो कि गुरूवार की शाम करीब 9-10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस हो कर उपरोक्त पेट्रोल पंप पहुंचे थे और लगभग 20 मिनट तक उत्पात मचाते हुए कैश काउंटर, नोजल मैन, मालिक से रूपये और मोबाईल लूटा था. इस बीच लोगों में दहशत फैलाने की नियत से अपराधियों द्वारा दो बम भी फोड़ा गया. अपराधियों द्वारा लूटे गये सामानों में कैश काउंटर से 1.27 लाख, दो नोजल मैन से 29 हजार, मालिक जयकिशन से 9 हजार नकद व दो मोबाइल, मैनेजर राजेश साहा से एक मोबाइल तथा पेट्रोल पंप कर्मी शिबू रक्षित से एक मोबाइल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें