महेशपुर : थाना क्षेत्र के डिस्को मोड़ के पास मैजिक व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मखांपाड़ा से डिस्को मोड़ की ओर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 बी 1817 पर धर्मखांपाड़ा निवासी नजरूल शेख (58 वर्ष) अपने बेटे मो तोता शेख (25 वर्ष) के साथ आ रहा था. उसी समय मुरारोई की ओर से महेशपुर की ओर तेज गति से आ रही मैजिक संख्या जेएच 16 बी 2386 ने टक्कर मार दी.
जिससे नजरूल शेख के सिर पर गहरी चोट लगी तथा मो तोता शेख भी घायल हो गये. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ मनोज गहलोत ने प्राथमिक उपचार के बाद नजरूल शेख को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने मैजिक चालक कैलाश साव हाथकाठी हिरणपुर निवासी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.