शिकायत पर जांच करने डीसी पहुंचे फतेहपुर, कहा
हिरणपुर : पत्थर उत्खनन से ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत की जांच करने गुरुवार को डीसी फिदेलिस टोप्पो हिरणपुर प्रखंड के फतेहपुर पहुंचे. डीसी के साथ खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, अंचल निरीक्षक, शिवशंकर कापरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साहा थे.
डीसी ने ग्रामीणों से पत्थर उत्खनन व विस्फोट के दौरान होन वाली समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने उत्खनन के दौरान ध्वनि व वायु प्रदूषण के अलावा खनन पट्टाधारियों द्वारा पर्यावरण नियम के अनुपालन आदि की जानकारी ली.
वहीं ग्रामीणों ने डीसी से विस्फोट से पूर्व इसकी सूचना पत्थर व्यवसायियों द्वारा दिये जाने की मांग की. डीसी ने ग्रामीणों सहित लोकनाथ कंस्ट्रक्शन एवं हिंदुस्तान कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्याप्त समस्याओं का निबटारा करने की बात कही.