Advertisement
लिट्टीपाड़ा में डंपर से कुचलकर एक की मौत
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के बड़ा कुटलो गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत डंपर से कुचलकर शनिवर की देर शाम हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने लिट्टीपाड़ा- गोड्डा मुख्य सड़क को रात्रि नौ बजे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बड़ा कुटलो गांव निवासी जेठू मुर्मू (40 वर्ष) चटकम […]
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के बड़ा कुटलो गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत डंपर से कुचलकर शनिवर की देर शाम हो गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने लिट्टीपाड़ा- गोड्डा मुख्य सड़क को रात्रि नौ बजे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बड़ा कुटलो गांव निवासी जेठू मुर्मू (40 वर्ष) चटकम हटिया से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान एक डंपर ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की खबर सुनते ही बड़ा कुटलो गांव के दर्जनों महिला व पुरुष ने मुआवजे की मांग को लेकर परंपरागत हथियार के साथ सड़क को जाम कर दिया.
जाम की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुकमार टुडू, सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सुबह तीन बजे जाम हटाया. वहीं तत्काल प्रशासन ने दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये परिजनों को दिया. वहीं पुलिस ने कांड संख्या 9/16 भदवी की धारा 279/304 अज्ञात वाहन चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया की ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटा दिया गया. साथ ही पीड़ित परिवार को दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement