Advertisement
किसानों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
मेले में किसानों व विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनी जिले में जल्द शुरू होगी सूरजमुखी की खेती हिरणपुर : आत्मा पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दामिन डाक बंगला परिसर में प्रखंडस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश […]
मेले में किसानों व विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनी
जिले में जल्द शुरू होगी सूरजमुखी की खेती
हिरणपुर : आत्मा पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दामिन डाक बंगला परिसर में प्रखंडस्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
आयोजित मेला में कीटनाशक दवा, स्वदेशी केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, धान अधिप्राप्ति, जानकारी केंन्द्र, मानव विकास सेवा संस्थान, पशुपालन विभाग, एसएचजी की प्रदर्शन, मत्य विभाग, ट्रैक्टर प्रदर्शनी, किसानों द्वारा सब्जी की प्रदर्शनी आदि का स्टॉल सजाया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी श्री टोप्पो ने कहा कि किसान मेला के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लोगों तक सरल ढंग से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कृषि संबधित हर प्रकार की सुविधाओं को किसान तक पहुंचाया जाएगा. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि संबधित विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि श्रीविधि से खेती करने पर उपज अधिक होगा. जबकि इसके लिए विभाग ने कृषकों को प्रति हेक्टेयर खेती के लिए एक हजार रुपये प्रोत्साहन दे रहा है. वहीं जिले में सूरजमुखी की खेती जल्द से जल्द शुरू होगी. ताकि यहां के किसान तेलहन से भी अपना व्यवसाय को बढ़ावा दे सके .
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर हसनात, प्रमुख किशुन मुर्मू बीपीओ अनुपम कुमर मिश्रा, उपपरियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, वस्तु विशेषज्ञ किरण कांदी, कृषि समन्वक डॉ विनोद कुमार, राजेश रमण, कैलाश सिंह सहित जिले के बीटीएम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement