हिरणपुर : तीन माह से अनाज व तेल वितरण नहीं करने पर बुधवार को मुर्गाडांगा पंचायत अंतर्गत तालपहाड़ी के लाभुकों ने डीलर को बंधक बना लिया. इतना ही नहीं उन्हें प्रखंड कार्यालय तक भी ले आये. बाद में बीडीओ मो जफर हसनात ने लाभुकों को समझा-बुझा कर डीलर को मुक्त कराया. लाभुकों ने बताया कि डीलर चानुस टुडू द्वारा लाभुकों को दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह की चावल व तेल का वितरण नहीं किया गया है.
जबकि नवंबर माह के वितरण में पांच किलो चावल की जगह चार किलो ही अनाज दिया गया. लाभुक नगेर हांसदा, शिवचंद हांसदा, फुलमनी हांसदा, सोना सोरेन आदि ने आक्रोशित होकर डीलर को बंधक बनाया लिया था. उक्त लाभुकों ने बताया कि डीलर द्वारा अनाज के अलावे तेल भी नहीं दिया है. जबकि अनाज व तेल को माफियाओं के मिली भगत से कालाबाजारी की जाती है. बीडीओ ने डीलर को दिसंबर माह का चावल 25 फरवरी तक तथा जनवरी व फरवरी माह का अनाज वितरण 15 मार्च तक कर दिये जाने का निर्देश दिया. बीडीओ मो हसनात ने बताया कि एजीएम नहीं रहने के कारण समस्या हुई थी.