कोटालपोखर : कोटालपोखर रेलवे स्टेशन परिसर से रविवार संध्या अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. इस मामले में बरहरवा जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शीतपहाड़ी निवासी विभाष मिश्रा का ड्राइवर छोटेलाल यादव बाइक सं जेएच 04 एफ 6603 से कोटालपोखर हाट गया था. उसने रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म के ओवरब्रिज के पास बाइक को पार्क किया था. हाट से खरीदारी कर वासप आने पर देखा की उसकी मोटरसाइकिल गायब है.
काफी खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला. इसके बाद उसने कोटालपोखर थाना व जीआरपी बरहरवा थाना को सूचना दी गयी. कोटालपोखर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन की. एएसआइ गोपेश्वर मिश्रा व एमएल टुडू ने बताया कि घटनास्थल रेलवे के अंतर्गत पड़ता है. रेलवे पुलिस में शिकायत करें. इसमें बाद छोटेलाल ने बरहरवा जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज करायी.