29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों अभियुक्त भेजे गये जेल

ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया को भी पुलिस ने बनाया अभियुक्त पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरूआपहाड़ी गांव में एक आदिवासी युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर हुए बमबारी मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मेनकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौशर अली को भी […]

ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया को भी पुलिस ने बनाया अभियुक्त

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरूआपहाड़ी गांव में एक आदिवासी युवती के साथ छेड़खानी मामले को लेकर हुए बमबारी मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मेनकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौशर अली को भी अभियुक्त बनाया है. मुखिया कौशर अली द्वारा घटना स्थल से दोनों अभियुक्त को भगाने व अभियुक्त की बाइक हटाने का आरोप पीड़ित परिजनों द्वारा लगाया गया है.

क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा निवासी कौशर अली व पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का थाना क्षेत्र निवासी अहमद शेख मरूआपहाड़ी गांव स्थित एक आदिवासी युवती से पैसा का प्रलोभन देकर छेड़खानी करने का प्रयास किया गया. जिसका विरोध परिजनों व ग्रामीणों द्वारा करते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्त को पकड़ लिया गया. बाद में मामले की जानकारी मिलने पर मेनकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौशर अली घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर पंचायती कराने का प्रयास किया. इस बीच दोनों अभियुक्त वहां से भागने में सफल रहा. बाद में मुखिया कौशर अली के द्वारा अभियुक्त के मोटरसाइकिल को भी घटना स्थल से हटा दिया गया. जिसके बाद ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गये और मुखिया पर दोनों अभियुक्त को पुन: बुलाये जाने का दवाब बनाया जाने लगा.
इस बीच मामले की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले ही रहे थे कि पुलिस जीप के कुछ ही दूरी पर दो बम फोड़े जाने की आवाज हुई. बम फोड़े जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बीच पुलिस ने सूझ-बूझ से काम लेते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्त को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन जिंदा सुतली बम भी बरामद किया है.
साथ ही फोड़े गये बम के अवशेष को भी बरामद किया है. इधर पीड़िता की मां किरण हेंब्रम के फर्द बयान पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 39/16 के तहत मामला दर्ज करते हुए गुरुवार को दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया है. इधर मुखिया कौशर अली ने कहा है कि मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दिये जाने के बाद वह वहां पहुंचे थे. जनप्रतिनिधि होने के कारण पंचायत में कोई भी काम ग्रामीणों द्वारा बताये जाने पर वहां पहुंचना उनकी मजबूरी है. उन्होंने कहा कि वे उपरोक्त मामले में पुलिस को हर संभव मदद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें