Advertisement
बाल श्रम मुक्त झारखंड बनाना लक्ष्य
पाकुड़ : बाल श्रमिक आयोग, भारतीय किसान संघ नोडल एजेंसी चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन राज्य बाल श्रमिक आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र, उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप […]
पाकुड़ : बाल श्रमिक आयोग, भारतीय किसान संघ नोडल एजेंसी चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बाल श्रम, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन राज्य बाल श्रमिक आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र, उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
श्री मिश्र ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य झारखंड को बाल श्रम मुक्त राज्य बनाना है. इसके लिये सरकार द्वारा पूरे राज्य में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. कार्यशाला में उपायुक्त ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को होटल, रेस्टूरेंट, ढाबा, गैराज, पत्थर खदान आदि जगहों में छापेमारी अभियान चलने के निर्देश दिये. कहा कि पाकुड़ में बाल श्रम एक गंभीर समस्या है.
जिससे सबसे अधिक नुकसान बच्चों को हो रहा है. कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, चाइल्ड लाइन पाकुड़ के सिटी को-ऑर्डिनेटर सुनील कुमार गुप्ता, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन प्रो शंभु यादव, श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, जीप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, नगर परिषद की अध्यक्ष मीता पांडे, फेस संस्था के सचिव ऋतु पांडे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement