11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह पुलिस अधिकारी चिह्नित, होगी कार्रवाई

महेशपुर : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने गुरुवार महेशपुर थाने का निरीक्षण किया. उनके साथ डीएसपी नवनीत हेंब्रम भी थे. श्री लिंडा ने बताया कि थाने में रव्यिू करने आए थे. नये साल में किये गये रिव्यू में महेशपुर प्रभाग के महेशपुर, पाकुड़िया तथा रद्दीपुर में सबसे अधिक महेशपुर थाने में सम्मान, वारंट, कुर्की पेडिंग […]

महेशपुर : पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने गुरुवार महेशपुर थाने का निरीक्षण किया. उनके साथ डीएसपी नवनीत हेंब्रम भी थे. श्री लिंडा ने बताया कि थाने में रव्यिू करने आए थे. नये साल में किये गये रिव्यू में महेशपुर प्रभाग के महेशपुर, पाकुड़िया तथा रद्दीपुर में सबसे अधिक महेशपुर थाने में सम्मान, वारंट, कुर्की पेडिंग पड़े हुए हैं.

15-17 यूडी केस भी पेंडिंग पड़े हुए हैं. संबंधित मामलों के अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली व लापरवाही के कारण इतने मामले पेंडिग हैं. संबंधित पुलिस अधिकारियों को चिह्नित किया गया है. सभी पर कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि थाना कैंपस को साफ- सुथरा रखें. साथ ही थाने के सभी फाइल एवं अभिलेखों को अपडेट रखने का सख्त निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने आरक्षी परेड में आरक्षी द्वारा सही ढंग से वर्दी नहीं पहनने तथा परेड के दौरान हथियार सही ढंग से नहीं पकड़े रखने के बावत, आगे से ऐसी गलती होने पर कार्रवाई किए जाने कि बात कही. निरीक्षण के वक्त थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, सअनि सुभाषचंद्र वासन, विरेंद्र सिंह, तहसीन अहमद खान, कैलाश यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें