11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना बनाओ अभियान के बारे में दी गयी जानकारी

महेशपुर : उपायुक्त पाकुड़ दिनेश चंद्र मिश्र ने बुधवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से प्लानिंग दल के सदस्यों तथा ट्रेनरों से प्रशिक्षण में दी गयी जानकारियों के बाबत पूछा. उपायुक्त ने ट्रेनर एवं प्लानिंग दल के सदस्यों को बताया […]

महेशपुर : उपायुक्त पाकुड़ दिनेश चंद्र मिश्र ने बुधवार को महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से प्लानिंग दल के सदस्यों तथा ट्रेनरों से प्रशिक्षण में दी गयी जानकारियों के बाबत पूछा.
उपायुक्त ने ट्रेनर एवं प्लानिंग दल के सदस्यों को बताया कि योजना बनाओ अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ग्राम स्तर पर वित्तीय वर्ष 2016-2017 में ली जाने वाली योजनाओं का चयन, गांव के हर घर तथा हर व्यक्ति से मिलकर योजनाओं की सूची बनाकर चयन करना. इसमे ग्राम पंचायत के मुखिया से भी राय लेने की बात कही. कहा कि मनरेगा तथा 14वीं वित्त आयोग के अंतर्गत योजनाओं का चयन करना है. साथ ही गांव में यदि अन्य कोई ऐसी योजना की जरूरत हो जो जरूरी हो तो वैसी योजनाओं का भी चयन करें. वैसी योजनाओं का क्रियान्वयन अन्य योजना मद से किया जायेगा. योजना बनाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य है गांव में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं का चयन गांव के व्यक्ति के सहयोग व सहमति से किया जाये.
मौके पर उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी, महेशपुर बीडीओ पूर्णिमा कुमारी, बीपीओ सीताराम मुर्मू भी उपस्थित थे.
प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचने से पहले उपायुक्त श्री मिश्र ने डीइओ श्री सहनी के साथ, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस बाबत उपायुक्त श्री मिश्र ने बताया कि विद्यालय में खाने की व्यवस्था ठीक है. बेड तथा सफाई की जरूरत है. चहारदीवारी आवश्यक है तथा विद्यालय के सामने के स्थल का समतलीकरण कराना जरूरी है. इन कार्यों को एक-एक कर पुरा करा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें