हिरणपुर : प्रखंड के टोगीपहाड़ गांव में मंगलवार को अनियमित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया रगदा सोरेन व वार्ड सदस्य फुलो पहाड़िन की मौजूदगी में ग्रामसभा का आयोजन कर सेविका मंजू रानी चार की बहाली को रद्द करने का निर्णय लिया.
ग्रामसभा में कार्यकारी प्रधान फुलमुनी पहाड़िन, ग्रामीण बमना पहाड़िन, लखींद्र पहाड़िया, विपिन यादव, कोकिल यादव, भीष्मा यादव, सुधीर पहाड़िया, स्वाधीन पहाड़िया, विमला देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आंगनबाड़ी की सेविका मंजूरानी चार को हटाकर योग्य महिला का चयन किया जाये.
आंगनबाड़ी केंद्र संचालन सुचारु रूप से चले और गरीब बच्चों, धातृ माताओं, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार का लाभ नियमित मिले.
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका मंजू रानी चार माह में एक या दो दिन ही केंद्र खोलती थी. साथ ही उनका घर टोलीपहाड़ से दस से बारह किलोमीटर दूर वीरग्राम में है. पोषाहार का वितरण नियमित रूप से नहीं किया जाता है. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि इसकी सूचना उपायुक्त व बाल विकास परियोजना कार्यालय में दी जाये.
ताकि आगे की कार्रवाई जल्द हो सके. ज्ञात हो कि सीडीपीओ दीवाकर प्रसाद ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का तीन बार औचक निरीक्षण किया था जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला था.विभाग के द्वारा तीनों बार स्पष्टीकरण पूछा गया लेकिन स्पष्टीकरण का अभी तक विभाग को जवान नहीं दिया गया है. फलस्वरूप सीडीपीओ श्री प्रसाद ने उक्त सेविका का तत्काल प्रभार से हटाकर तुरसाडीह आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका अनु देवी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.