पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने शनिवार को मनरेगा की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से मनरेगा योजना के लक्ष्यों की जानकारी ली. अमड़ापाड़ा में 4000 लंबित योजनाओं में से 500, लिट्टीपाड़ा में 3600 में से 700, पाकुड़ में 5700 में से 800, महेशपुर में 6000 में से 800 एवं पाकुड़िया में 3400 में से 600, हिरणपुर में 4200 में से 600 योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. हिरणपुर प्रखंड में 37, लिट्टीपाड़ा में 65, महेशपुर में 47, पाकुड़ में 72, पाकुड़िया में 129, अमड़ापाड़ा में नौ योजनाओं को बंद करने के निर्देश दिये. वहीं वित्तीय वर्ष 2013-14 की योजनाओं को बीडीओ को अपने स्तर से जांच कर अविलंब बंद कर जिला को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि योजनाओं को पूर्ण करते हुए इसकी रिपाेर्ट अविलंब दें. कहा कि कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में चलने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.