राजमहल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर व कॉलेज इकाई की बैठक शनिवार को नगर अध्यक्ष प्रो कालाचन्द साहा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय संयोजक मिठुन कुमार पांडे उपस्थित थे. बैठक में विवेकानंद जयंती, सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाने की चर्चा की गयी. वहीं श्री पांडे ने कहा कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर राजमहल नगर इकाई द्वारा विवेकानंद की तसवीर पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया जायेगा
और साइकिल यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा गोशाला से प्रारंभ होते हुए शहर का भ्रमण करते हुये सिंघी दलान परिसर तक जायेगी. साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य जगह-जगह पर रूक कर लोगों को विवेकानंद की जीवनी के बारे में जानकारी देकर उनके बताये मार्गों पर चलने का आग्रह किया जायेगा. वहीं सिंघी दलान परिसर में खुले मंच के माध्यम से परिषद के छात्र-छात्रा स्वामीजी के जीवनी लोगों के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे.
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव भारती, नगर मंत्री कृति सिंह, दशरथ हलदार, संदीप कर्मकार, राजाराम प्रमाणिक, गौरव गुप्ता, आदित्य प्रताप, राधिका कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुलेखा कुमारी, प्रियावाला, नेहा कुमारी, पुजा रजक, निशा कुमारी, सनातन मंडल, शिवा कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.