अब तक स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिला है लाइसेंस
पाकुड़ : जिला मुख्यालय में नियम कानून ताख पर रख कर पैथोलॉजी सेंटर का न केवल संचालन किया जा रहा है वरन मरीजों से मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है.
जिला मुख्यालय के भगतपाड़ा स्थित हेल्थ केयर क्लिनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर में यूसीजी, इंडोस्कोपी, इसीजी, 12 चैनल एक्स-रे, इलिसा, सीएलआए, एफएनएसी बायोपसी आदि किये जा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से अब तक लाइसेंस नहीं दिये गये है. डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक अब्दुल खालिक ने बताया कि आवेदन सिविल सजर्न कार्यालय में जमा किये गये हैं.