पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना में वर्ष 2014 में अपहरण के दर्ज दो अलग-अलग कांड संख्या 195/14 तथा 223/14 में काफी दिनों से फरार चल रहे दो अभियुक्त को बीती रात साहिबगंज जिला मुख्यालय के कुलीपाड़ा व झरना कॉलोनी इलामी टोला में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक नगर थाना के एएसआइ मोहन दास के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने साहिबगंज कुलीपाड़ा में छापेमारी कर नगर थाना में दर्ज अपहरण के मामले में फरार अभियुक्त असद जमान पिता नासिम जमान को गिरफ्तार किया है. जबकि अपहरण के ही एक अन्य मामले में थाना में दर्ज कांड के फरार अभियुक्त अरुण कुमार यादव को झरना कॉलोनी स्थित इलामी टोला से गिरफ्तार किया है.
वहीं अन्य मामले में थाना में दर्ज कांड संख्या 444/15 के अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक हाटपाड़ा निवासी रतन साह व कांड संख्या 436/14 के अभियुक्त साहिबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के छोटासोनाकड़ निवासी सुरेन रजवाड़ व लक्खी रजवाड़ को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है.