21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल सफर पूरा करने की मजबूरी

पाकुड़ : पाकुड़ जिले में वाहनों पर ओवरलोडिंग बेरोकटोक जारी है. 80 फीसदी सड़क हादसों का मुख्य कारण ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार होता है. बावजूद ऐसे वाहन चालकों पर लगाम लगाने के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है. ऑटो चालक चंद पैसों की लालच में क्षमता से अधिक सवारी लोडकर मौत का सफर तय करते […]

पाकुड़ : पाकुड़ जिले में वाहनों पर ओवरलोडिंग बेरोकटोक जारी है. 80 फीसदी सड़क हादसों का मुख्य कारण ओवरलोडिंग व तेज रफ्तार होता है. बावजूद ऐसे वाहन चालकों पर लगाम लगाने के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है. ऑटो चालक चंद पैसों की लालच में क्षमता से अधिक सवारी लोडकर मौत का सफर तय करते हैं.

वाहन चालकों की मनमानी व मजबूरी के कारण यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं. आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. प्रतिदिन प्रशासन के आंखों के सामने से दर्जनों ओवरलोडेड वाहन गुजरने के बावजूद भी प्रशासन अंजान बना हुआ है.

एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर वाहनो में ओवरलोड व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने कि लिए यात्रा प्रभारी सह सार्जेंट मेजर केशव प्रसाद के नेतृत्व में गांधी चौक, आंबेडकर चौक, बस स्टैंड व पुराना समाहरणालय के समीप पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके बावजूद भी पाकुड़ में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा की समय-समय ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें