29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं होंगी सशक्त, तभी समाज बनेगा समृद्ध

हिरणपुर : महिलाएं सशक्त बनेगी तभी समाज समृद्ध और विकसित होगा. यह बातें मंत्री साइमन मरांडी ने कही. हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पंचायत महिला व युवा शक्ति अभियान के तहत बुधवार को महिलाओं के लिये सम्मेलन का उदघाटन राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने किया. सम्मेलन […]

हिरणपुर : महिलाएं सशक्त बनेगी तभी समाज समृद्ध और विकसित होगा. यह बातें मंत्री साइमन मरांडी ने कही. हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में पंचायत महिला व युवा शक्ति अभियान के तहत बुधवार को महिलाओं के लिये सम्मेलन का उदघाटन राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी ने किया.

सम्मेलन में पंचायती व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका एवं महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी और पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीण युवा व महिलाओं के सहयोग से गांवों का बेहतर विकास पर सुझाव दिये गये.

वहीं मंत्री श्री मरांडी ने नियम प्रक्रिया के तहत काम कर गांव को समृद्ध व विकसित करने, महिलाओं को जागरूक करने तथा मिल कर काम करने की अपील की. श्री मरांडी ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित व जागरूक होने से ही समाज विकसित होगा. उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण अनुकूल सफलता नहीं मिल रही है.

श्री मरांडी ने कहा कि जबतक हम महिलाओं को सशक्त बनाने का काम नहीं करेंगे हमारा समाज समृद्ध नहीं होगा. उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने की अपील की. मौके पर मुखिया जॉन जंतु सोरेन, सुलेमान मुमरू आदि ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज नहीं रहने के कारण जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने, प्रखंड के पंचायतों में बीआरजीएफ की राशि नहीं मिलने कारण उत्पन्न कठिनाइयों की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

इस मौके पर प्रमुख बसंती किस्कू, बीडीओ धीरज ठाकुर, डॉ सतीश चंद्र सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ दिवाकर प्रसाद के अलावा मुखिया, पंसस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें