20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटी, दो दर्जन घायल

पाकुड़ : थाना क्षेत्र के लबदा घाटी के घाड़ापोखर के समीप सोमवार को ऑटो दुर्घटना में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सोमवार को लिट्टीपाड़ा मुख्यालय में लगने वाले हाट में सभी खरीदारी करने गये थे. वापस लौटने के क्रम में पहाड़ से उतरने के दौरान लबदा घाटी के घाड़ा पोखर […]

पाकुड़ : थाना क्षेत्र के लबदा घाटी के घाड़ापोखर के समीप सोमवार को ऑटो दुर्घटना में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सोमवार को लिट्टीपाड़ा मुख्यालय में लगने वाले हाट में सभी खरीदारी करने गये थे. वापस लौटने के क्रम में पहाड़ से उतरने के दौरान लबदा घाटी के घाड़ा पोखर के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे लगभग 20-21 लोग घायल हो गये. जिसमे पांच लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में कराया गया. जिसमे पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस घटनास्थल व स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली. चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 71/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद ऑटो चालक फरार है.
घायलों की सूची
ऑटो दुर्घटना में बाघा पहाड़िया (60 वर्ष), धर्मा पहाड़िया (30 वर्ष), लारा पहाड़िया (45 वर्ष), माड़ी पहाड़िन (21 वर्ष), बामड़ा पहाड़िया (01), बाघी पहाड़िन (05 माह), अबारी पहाड़िन (20 वर्ष), मैसा पहाड़िया (25 वर्ष), बिल्की पहाड़िन (28 वर्ष) सभी केशरीपहाड़ गांव, रूपी पहाड़िन (30 वर्ष), देवी पहाड़िन (40 वर्ष), ताली पहाड़िन (45 वर्ष), बाघी पहाड़िन (30 वर्ष) सभी कचना गांव, मोहन सोरेन (50 वर्ष), बड़ा चुड़की मुर्मू व छोटा चुड़की मुर्मू (03 वर्ष) डूमुरघीस, भादू पहाड़िया (25 वर्ष) व धर्मा पहाड़िया (40 वर्ष) बड़ा सालगोड़ा तथा देवा पहाड़िया (45 वर्ष) सकला गांव शामिल हैं. सभी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें