Advertisement
राशि आवंटन का बहाना बना कर रोका विकलांग का पेंशन
पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी इदरिश शेख की 24 वर्षीय विकलांग पुत्री नाजमीरा खातून को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा वर्तमान में बंद कर दी गयी है. इसे लेकर इदरिश शेख अपने पुत्री को न्याय दिलाने के लिए सभी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं. पिता इदरिश शेख के मुताबिक उनकी […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव निवासी इदरिश शेख की 24 वर्षीय विकलांग पुत्री नाजमीरा खातून को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा वर्तमान में बंद कर दी गयी है. इसे लेकर इदरिश शेख अपने पुत्री को न्याय दिलाने के लिए सभी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं.
पिता इदरिश शेख के मुताबिक उनकी बच्ची बचपन से ही विकलांग है. वर्ष 2007 में असैनिक शल्य चिकित्सा सह जिला चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ के ज्ञापांक 173 दिनांक 08.02.2007 को विकलांग प्रमाण पत्र भी मुहैया कराया गया है. जिसके आधार पर उसे पेंशन मिल रहा था.
सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन की सुविधा तीन बार ही मिल पाया है. जिसके बाद यह कहते हुए विभाग द्वारा बंद कर दी गई है कि राशि का आवंटन बंद हो गया है. उन्होंने उपायुक्त से मांग किया है कि उपरोक्त मामले की जांच कर उसे न्याय दिलाया जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement