27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू

पाकुड़ : पुराना सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ उपायुक्त सुलसे बखला ने बच्चों को खुराक पिला कर किया. कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आरपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी थॉमस मुर्मू, डॉ मनीष कुमार सिन्हा, डॉ बीके सिंह, डीपीएम तुहिन बनर्जी, दीपक कुमार, सतीश तिर्की, रूपक […]

पाकुड़ : पुराना सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ उपायुक्त सुलसे बखला ने बच्चों को खुराक पिला कर किया. कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आरपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी थॉमस मुर्मू, डॉ मनीष कुमार सिन्हा, डॉ बीके सिंह, डीपीएम तुहिन बनर्जी, दीपक कुमार, सतीश तिर्की, रूपक दीक्षित आदि थे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 2000 छूटे हुए बच्चों को मिशन इंद्रधनुष के तहत खुराक पिलाया जाना है. इसके लिए 245 एएनएम को नियोजित किया गया है.
1046 केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पाकुड़ शहरी और पाकुड़ ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़ ग्रिड क्षेत्र एवं लिट्टीपाड़ा के लिए नमित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पाकुड़िया के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी, हिरणपुर के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अमड़ापाड़ा के लिए जिला डाटा प्रबंधक, महेशपुर के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रखंड के भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
पुराना सीएस कार्यालय बना नियंत्रण कक्ष : बताया कि मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन पुराने सीएस कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिसमें चार नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह 10 बजे संध्या 8 बजे तक जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ थॉमस मुर्मू व लिपिक विजय कुमार, रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रदीप यादव, सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक लिपिक विरेंद्र कुमार व नजरूल होदा रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें