पाकुड़ : झारखंड विधानसभा के अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्य सह महगामा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश रंजन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पैनम कोल परियोजना कार्यालय पहुंचे.
विधायक श्री रंजन तकरीबन एक घंटे तक पैनम कार्यालय में रहे और उनके कार्यालय में जाते ही किसी भी अन्य लोगों का प्रवेश निषेध हो गया. जब वे कार्यालय से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों को बताया कि समिति के सदस्य होने के नाते निरीक्षण करने पहुंचा था.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जमीन मालिकों को दी जाने वाली सुविधा, प्रदूषण नियंत्रण के बाबत की जा रही कार्रवाई एवं वाणिज्य कर विभाग के पास बकाया करोड़ों रुपये की राशि को जमा नहीं किये जाने को लेकर पैनम अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. हालांकि दूसरी ओर विधायक के पैनम कार्यालय पहुंचने को लेकर जैसी मुंह वैसी बात वाली चर्चा प्रखंड मुख्यालय में जोरों पर रही. कुछ लोग यह कहते भी सुने गये कि विधायक जी निजी तौर पर पैनम आये थे.