Advertisement
विरोध में किया हंगामा
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो-कान्हू पार्क में बुधवार को पुलिस गश्ती दल की महिला कांस्टेबल द्वारा पार्क में बैठी छात्रा से अभद्र व्यवहार करने को लेकर पार्क परिसर में स्थानीय लोगों एवं छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की खबर सुनते ही पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी, थाना प्रभारी महेश प्रसाद सदल-बल पहुंच […]
पाकुड़ : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो-कान्हू पार्क में बुधवार को पुलिस गश्ती दल की महिला कांस्टेबल द्वारा पार्क में बैठी छात्रा से अभद्र व्यवहार करने को लेकर पार्क परिसर में स्थानीय लोगों एवं छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.
हंगामा की खबर सुनते ही पुलिस निरीक्षक शिव शंकर तिवारी, थाना प्रभारी महेश प्रसाद सदल-बल पहुंच कर छात्राओं को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. परंतु छात्रा महिला कांस्टेबल को सभी लोगों के सामने माफी मांगने की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र की जयकिष्टोपुर गांव निवासी सायनारा खातून अपनी सहेलियों के साथ पार्क में बैठ कर बातचीत कर रही थी.
इसी दौरान महिला कांस्टेबल ने बीते चार दिनों से पार्क परिसर में आने की बात को लेकर पूछताछ करने के क्रम में महिला कांस्टेबल द्वारा अभद्र व्यवहार की गयी. घटना की खबर सुनते ही पार्क के लेसी पिंटू सिंह सहित स्थानीय लोग पार्क में पहुंच कर महिला कांस्टेबल द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जतायी. वहीं महिला कांस्टेबल ने बताया कि बीते चार दिनों से सायनारा पार्क आ रही थी. हमलोगों द्वारा पूछताछ की गयी. इसी पर सायनारा भड़क उठी. मेरे ऊपर मनगढ़ंत झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement