19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बहाली को लेकर काउंसेलिंग

पाकुड़ : शिक्षा विभाग की ओर से टेट पास अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को शहर के धनुषपूजा मध्य विद्यालय में शिक्षक बहाली को लेकर एक काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. काउंसिलिंग को लेकर तीन टेबुल बनाये गये थे. जिसमें प्रथम टेबल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकरी पाकुड़ रामनरेश राम, द्वितीय टेबल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार […]

पाकुड़ : शिक्षा विभाग की ओर से टेट पास अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को शहर के धनुषपूजा मध्य विद्यालय में शिक्षक बहाली को लेकर एक काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. काउंसिलिंग को लेकर तीन टेबुल बनाये गये थे.
जिसमें प्रथम टेबल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकरी पाकुड़ रामनरेश राम, द्वितीय टेबल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पाकुड़िया भरत कुमार तथा तीसरे टेबल पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेशपुर मुरारी शाही को प्रतिनियुक्त किया गया. जबकि पर्यवेक्षक के रूप में हिरणपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे. शिक्षक बहाली को लेकर कुल 14 हजार 356 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. जिसमें 14 हजार 310 अभ्यर्थियों का आवेदन वैध पाया गया. विज्ञान विषय में 4970, कला में 6791, भाषा में 2444 तथा उर्दु विषय में 106 अभ्यर्थियों का आवेदन पड़ा.
वर्ग 6 से 8 के लिए पाकुड़ जिले में कुल 86 पदों में विज्ञान विषय के लिए 21, कला में 24, भाषा में 40 तथा उर्दु में एक शिक्षक की बहाली होनी है. बुधवार को आयोजित काउंसिलिंग में कुल पांच अभ्यर्थि शामिल हुए. जिसमें विज्ञान विषय के लिए एक को योग्य पाया गया. जबकि चार अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें