पाकुड़िया : श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के 12वें दिन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रामसीता मंदिर प्रांगण पाकुड़िया में मंदिर कमेटी की ओर से छठिहार महाभोज प्रसाद का वितरण किया गया.
मौके पर पाकुड़िया मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव से काफी संख्या में लोगों ने मंदिर पहुंच कर महाभोज प्रसाद का आनंद उठाया. सर्वप्रथम पंडित वरुण कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में स्थित भगवान की प्रतिमा को भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. अवसर पर मंदिर कमेटी के शंभु भगत, सुबोध भगत, रोहन भगत आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
करंट लगने से महिला की मौत : फरक्का रघुनाथगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीनगर गांव में 50 वर्षीय महिला की छत के ऊपर पटसन सुखाने के क्रम में करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. महिला अपने घर की छत पर पटसन सूखा रही थी. इस बीच छत के पास से गुजरे विद्युत तार की चपेट में आ गयी.