13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिले, भाईचारे के साथ रहने को हुए तैयार दोनों पक्ष

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ गांव में भूमि विवाद को लेकर आठ लोगों की हत्या के बाद सोमवार को जिला प्रशासन की पहल पर दोनों टोला के बीच समझौता बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त सुलसे बाखला, आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज मौजूद थे. हाथीगढ़ व […]

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगढ गांव में भूमि विवाद को लेकर आठ लोगों की हत्या के बाद सोमवार को जिला प्रशासन की पहल पर दोनों टोला के बीच समझौता बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त सुलसे बाखला, आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज मौजूद थे. हाथीगढ़ व तालाटोला के बीच स्थित मैदान में ग्राम प्रधान सोम टुडू की अध्यक्षता में आयोजित समझौता बैठक में दोनों टोला के लोग मौजूद थे. बैठक में घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ लोगों को रहने की अपील की.

उपायुक्त श्री बखला ने कहा कि जो घटना यहां हुई है, वह काफी दु:खदायी है. एसपी अजय लिंडा ने लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की.

आदिवासी परंपरा से गले मिले दोनों टोला के लोग : समझौता बैठक में दोनों टोला के लोग आदिवासी रिति-रिवाज के साथ गले मिल कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की बात कही. प्रशासन की पहल पर जमीन विवाद में पिछले दिनों हुई घटना को दोनों टोला के लोगों ने अनहोनी बताया है.

विकास को लेकर15-15 लोगों की बनी टीम

बैठक में दोनों टोला से 15-15 लोगों की एक टीम बनायी गयी, जो ग्रामीणों की परेशानी की सूचना सीधे जिला प्रशासन को देगी. हाथीगढ़ गांव के लिए गठित टीम का नेतृत्व रोहित टुडू व राम किस्कू करेंगे, वहीं ताला टोला गांव के लिए गठित टीम का नेतृत्व का जिम्मा सकल बास्की व मोतीलाल टुडू को सौंपा गया है.

डीसी व एसपी ने दोनों टीम को गांव के विकास को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना को गांव के अंतिम गरीब व्यक्ति तक पहुंचाये जाने को लेकर सक्रिय भूमिका निभाये जाने की बात कही.

कौन-कौन थे उपस्थित

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में उपायुक्त सुलसे बखला, एसपी अजय लिंडा, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, एसडीपीओ किशोर कौशल, अमड़ापाड़ा प्रक्षेत्र के इंस्पेक्टर अजीत कुजूर, महेशपुर इंस्पेक्टर नरेंद्र पासवान, एसएसबी कंपनी के कमांडेंट दीपक जायसवाल, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ राजमोहन सिंह, हिरणपुर थाना प्रभारी लव कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ राजीव कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी विजय कुमार, बीपीआरओ सुरेंद्र नारायण साहा के अलावा अंचल निरीक्षक, अंचल कर्मी, पंचायत सेवक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें