नियमित बिजली को लेकर किया जाम
महेशपुर/पाकुड़िया : अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ झारखंड विकास मोरचा प्रजातांत्रिक द्वारा बुधवार को कई जगहों पर एक दिवसीय सड़क जाम किया गया. कार्यकर्ताओं ने महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम, कैराछत्तर, देवीनगर, नारायणगढ़ आदि स्थानों पर महेशपुर–पाकुड़िया मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम को सफल बनाने में अनारूद्दीन मियां, टीपू सुल्तान आदि सक्रिय दिखे. सड़क जाम कर रहे झाविमो कार्यकर्ता नियमित बिजली आपूर्ति करना होगा, विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली बंद करो आदि नारे लगा रहे थे.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार, विधायक मिस्त्री सोरेन के नेतृत्व में झाविमो कार्यकर्ताओं ने सिदो–कान्हू चौक, तलवा, नारायणगढ़ आदि स्थानों में पाकुड़िया–महेशपुर मुख्य सड़क को जाम किया. सड़क जाम कर रहे झाविमो कार्यकर्ता विद्युत विभाग के अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
सड़क जाम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष नेतलाल टुडू, जहांगीर आलम, सफीक अंसारी, महेश्वर चौबे, कार्तिक पाल आदि सक्रिय दिखे. विधायक श्री सोरेन ने कहा कि एक ओर नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर महीनों से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के बावजूद विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना बिजली सुविधा मुहैया कराये विपत्र भेजे जा रहे हैं. झाविमो द्वारा सड़क जाम कर दिये जाने के कारण दोपहर के एक बजे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक बजे के बाद जाम हटा लिया गया.