12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान जगन्नाथ की जयघोष से गूंजा शहर

पाकुड़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में शनिवार को रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा जिला मुख्यालय के राजापाड़ा नित्यकाली मंदिर मैदान परिसर से निकाली गयी. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रथयात्रा के पूर्व रथ पर सवार भगवान कृष्ण, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गयी तथा […]

पाकुड़ : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में शनिवार को रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. रथयात्रा जिला मुख्यालय के राजापाड़ा नित्यकाली मंदिर मैदान परिसर से निकाली गयी. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रथयात्रा के पूर्व रथ पर सवार भगवान कृष्ण, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गयी तथा जमकर नारे लगाये गये.
वहीं श्रद्धालुओं द्वारा पान, बतासा आदि चढ़ाया गया. रथयात्रा हाटपाड़ा, भगतपाड़ा होते हुए वापस नित्यकाली मंदिर स्थित मैदान पहुंची. जिसमें शामिल श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की जय घोष कर रहे थे. सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी मनोज कुमार कर्ण सदलबल तैनात दिखे. महेशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक ठाकुरबाड़ी मंदिर से भी रथयात्रा निकाली गयी.
जिसमें शामिल श्रद्धालुओं में रथ खींचने को लेकर होड़ मची रही. रथ यात्रा में महिला सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में मेले का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न दुकानें सजाई गई थी.
रथमेला में उमड़ी भीड़
रथ यात्रा के मौके पर जिला मुख्यालय के रथमेला मैदान में भव्य मेला का आयोजन किया गया. एक माह तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और आनंद उठाया. वहीं दुकानों से जमकर खरीदारी की. जिला मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों एवं निकटवर्ती साहिबगंज जिले के बरहरवा, कोटालपोखर, गुमानी, तालझारी, तीनपहाड़ एवं पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया. साथ ही नगर थाना के समीप लगे मेले का भी लोगों ने जम कर आनंद उठाया.
इस्कॉन ने निकाला नगर संकीर्तन
पाकुड़ : रथ यात्रा पर इस्कॉन द्वारा शनिवार को नगर संकीर्तन निकाला गया. कालीभषाण मंदिर के समीप से निकाले गये नगर संकीर्तन में शामिल कृष्ण भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया.
हरे कृष्ण हरे राम की जाप करते हुए कालीबाड़ी मैदान पहुंचे और निकाले गये रथ यात्रा में शामिल हो गये. रथ यात्रा में शामिल होने के बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां एक ओर श्रद्धालु रथ को खिंच रहे थे.
वहीं कृष्ण भक्तों की जय-जयकार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने फूलों की बरसात करायी. रथ पर बैठे पुरोहित ने सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. इस्कॉन द्वारा निकाले गये नगर संकीर्तन में मुख्य रूप से कृष्ण भक्त, गोपीनाथ, गोपाल, धृतात्मा प्रभु, अभिराम प्रभु, ब्रजधाम, विनोद दास, सदाशिव, सूर्य नारायण, सुशीला रानी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें