अमड़ापाड़ा : पैनम कंपनी द्वारा संचालित पचुवाड़ा कोल ब्लॉक अस्पताल में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने अस्पताल से 200 लीटर डीजल से भरा एक ड्रम, 35 एच का एक बैट्री, मोटर स्टाटर चेंजर, सीएफएल बल्व 30 पीस, एसी का आउटडोर चोरी कर लिया है.
मामले को लेकर अस्पताल के सुपरवाइजर रोशन कुमार ने अमड़ापाड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा.