अमड़ापाड़ा : प्रखंड के 10 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद होने के कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी घट गयी है.प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आमिरजोला, मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध कोई खुद्र, मध्य विद्यालय पचुवाड़ा, प्राथमिक विद्यालय बरनडीहा, पोड़बांध, मध्य विद्यालय सजनीपाड़ा, तिलयपाड़ा पहाड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटा बारगो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चानापाड़ा में मध्याह्न् भोजन पिछले एक माह से बंद है.
मध्याह्न् भोजन बंद रहने को लेकर प्रखंड साधन सेवी नारायण साहा ने बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम का संचालन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि राशि आते ही एमडीएम का संचालन शुरू कर दिया जायेगा.