17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज पाकुड़ में करेंगे समाहरणालय भवन का उद्घाटन

पाकुड़ : सीएम रघुवर दास 28 जून को दिन के 4.15 बजे पाकुड़ पहुंचेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्रम वह पाकुड़ में ही करेंगे. इसको लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दिन भर हुए झमाझम बारिश में भी जिला प्रशासन की ओर से […]

पाकुड़ : सीएम रघुवर दास 28 जून को दिन के 4.15 बजे पाकुड़ पहुंचेंगे. विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्रम वह पाकुड़ में ही करेंगे. इसको लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

दिन भर हुए झमाझम बारिश में भी जिला प्रशासन की ओर से बाजार समिति प्रांगण में विकास मेला सह प्रदर्शनी लगाये जाने को लेकर पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं नवनिर्मित समाहरणालय के उद्घाटन को लेकर साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त सुलसे बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री दास अपराह्न् 4:15 बजे पाकुड़ स्थित हैलीपैड में उतरेंगे. जहां से 4:20 बजे नये समाहरणालय भवन का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण करेंगे. जिसके बाद 4:45 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ में आयोजित विकास मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री श्री दास द्वारा 1 अरब रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा.

29 को जायेंगे साहिबगंज

29 जून को दिन के नौ बजे सीएम साहेबगंज जायेंगे. साहेबगंज में नमामि गंगे कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. साथ ही ऊधवा प्रखंड में जनसंवाद कार्यक्रम दिन के 11.35 बजे करेंगे. फिर बोरियो पंचायत में दिन के 3.45 बजे जनसंवाद करेंगे. सीएम रात्रि विश्रम साहेबगंज में ही करेंगे. 30 जून को सीएम बरहेट के पंचकठिया में सिद्धू-कान्हू शहीद स्थल से पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे.

वह बाबा गजेश्वरनाथ धाम तक तक जायेंगे. फिर सिद्धू-कान्हू के वंशजों के पैतृक गांव में उनके वंशजों से मिलेंगे. इसके बाद भोगनाडीह जायेंगे. वहीं पर नियुक्ति पत्र, वनाधिकार पट्टा देने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम के दिन के 2.20 बजे दुमका चले जायेंगे. दुमका में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद 5.40 बजे रांची लौट आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें