13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ के शोवेंद्र को युवा साहित्य अकादमी अवार्ड

झारखंड के दो साहित्यकारों को पुरस्कार पाकुड़/घाटशिला : साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में लेखन के लिए बुधवार को अपने सालाना युवा पुरस्कार का एलान किया. इसमें दो साहित्यकार हांसदा शोवेंद्र शेखर व सुचित्र हांसदा झारखंड के हैं. हांसदा शोवेंद्र शेखर को यह पुरस्कार उनकी अंग्रेजी नॉवेल ‘द मिस्टेरियस एलमेंट ऑफ रुपी बास्के’ के लिए […]

झारखंड के दो साहित्यकारों को पुरस्कार
पाकुड़/घाटशिला : साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में लेखन के लिए बुधवार को अपने सालाना युवा पुरस्कार का एलान किया. इसमें दो साहित्यकार हांसदा शोवेंद्र शेखर व सुचित्र हांसदा झारखंड के हैं.
हांसदा शोवेंद्र शेखर को यह पुरस्कार उनकी अंग्रेजी नॉवेल ‘द मिस्टेरियस एलमेंट ऑफ रुपी बास्के’ के लिए दिया गया है. घाटशिला के रहने वाले शोवेंद्र पाकुड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं. शोवेंद्र ने मेडिकल की पढ़ाई जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से की है. जबकि 10वीं तक की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाइस्कूल मुसाबनी से की है.
दो और उपन्यास लिखे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘द मिरिस्टरियस एलमेंट ऑफ रूपी बास्के’’ नामक उपन्यास पर उन्हें द हिंदु प्राइज 2014 तथा क्रास वर्ड बुक अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया था.
हिंदी, अंगरेजी, बंगाली व संथाली भाषा के जानकार डॉ शेखर ने इसके अलावे दो और उपन्यास लिखे हैं. उन्होंने बताया कि ‘‘आदिवासी विल नॉट डांस’’ नामक उपन्यास का प्रकाशन सितंबर 2015 में होगी. जबकि ‘‘जयपुर लिटरेचर फ्यूचर’’ नामक उपन्यास भी तैयार है. बताया कि उन्होंने 2011 में ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर से एमबीबीएस की तैयारी के दौरान पहला उपन्यास ‘‘द मिस्टिरियस एलमेंट ऑफ रूपी बास्के’’ लिखा था. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि लगन से अगर कोई काम किया जाय तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. शोवेंद्र मूल रू प से चाकुलिया ब्लॉक के किशोरीपुर गांव के रहनेवाले हैं.
शोवेंद्र शेखर हांसदा के पिता तासीलदार हांसदा मऊभंडार में एचसीएल/आइसीसी में कार्यरत रह चुके हैं. उनकी मां डॉ बिमला हांसदा हैं. वर्तमान में शोवेंद्र शेखर का परिवार घाटशिला में ही रहता है. वहीं झारखंड की ही सुचित्र हांसदा को भी संथाली भाषा में कविता संग्रह ‘बेरा अहला’ के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
पाकुड़ : शहर में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक में चेंबर कॉमर्स, लायंस क्लब सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक व व्यवसायी मौजूद थे.
बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाये जाने की मांग उपस्थित लोगों द्वारा की गई. जिस पर प्रशासन द्वारा इस दिशा में जल्द पहल करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर डीटीओ राम कुमार मंडल, राजीव चंद्र पांडे, हिसाबी राय, प्रो अशोक यादव, सुरेश अग्रवाल, पिंटू सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें