महेशपुर : प्रखंड के अमरापाड़ा पाकुड़ पैनम लिंक रोड पर पीपल जोड़ी गांव के निकट बुधवार की देर रात डंपर के धक्के से माइकल सोरेन (40) की मौत हो गयी. घटना के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया. सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर पीपलजोड़ी गांव के ग्रामीणों ने रात में ही सड़क जाम कर दिया.
इससे गुरुवार सुबह तक डंपरों से कोयले की आपूर्ति बाधित रही. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा–बुझा कर शांत कराया. पैनम अधिकारियों की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की घोषणा के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा दिया. घटना को लेकर चौकीदार भीम सोरेन के बयान पर कांड संख्या 273/13 दर्ज किया गया है.