Advertisement
कौन बुझायेगा नॉर्थ ब्लॉक खदान में लगी आग
अमड़ापाड़ा : बंगाल एम्टा कोल माइंस लिमिटेड पचुवाड़ा के नॉर्थ ब्लॉक कोयला खदान में बीते मंगलवार से आग लगी हुई है. लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा इसे बुझाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यदि अधिकारियों द्वारा जल्द आग बुझाने को लेकर ठोस पहल नहीं किया गया तो इसकी चपेट में विशनपुर,आलूबेडा,कठालडीह […]
अमड़ापाड़ा : बंगाल एम्टा कोल माइंस लिमिटेड पचुवाड़ा के नॉर्थ ब्लॉक कोयला खदान में बीते मंगलवार से आग लगी हुई है. लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा इसे बुझाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
यदि अधिकारियों द्वारा जल्द आग बुझाने को लेकर ठोस पहल नहीं किया गया तो इसकी चपेट में विशनपुर,आलूबेडा,कठालडीह सहित कई गांव प्रभावित हो सकते हैं.इस मामले को लेकर सिनियर मैनेजर जेम्स मुमरू ने बताया कि एम्टा के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.जल्द ही खदान में लगी आग को बुझाया जायेगा.
अमड़ापाड़ा : पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक कोयला खदान में लगी आग को बुझाने का कार्य तेज गति से जा रही है. पीएसपीसीएल के निर्देश पर आग बुझाया जा रहा है. सीनियर मैनेजर जेम्स मुमरू ने बताया कि 35 प्रतिशत आग बुझाया जा चुका है. शेष आग को बुझाने में करीब 15-20 दिन का समय लग सकता है. इस घटना में करीब दो लाख टन कोयला जल कर बरबाद हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement