13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमदाबाद में बमबारी ग्रामीणों में दहशत

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमदाबाद गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में एक पक्ष द्वारा हरवे-हथियार से लैस होकर भारी मात्र में बमबारी की गयी. रुक -रुक कर दर्जनों बार की गयी बमबारी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. ग्रामीण गांव छोड़ कर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही […]

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमदाबाद गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में एक पक्ष द्वारा हरवे-हथियार से लैस होकर भारी मात्र में बमबारी की गयी. रुक -रुक कर दर्जनों बार की गयी बमबारी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. ग्रामीण गांव छोड़ कर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया. सूत्रों की मानें तो अपराधियों ने पुलिस जीप की ओर भी बम फेंका. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुत्र की हत्या का बदला तो नहीं !
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 8 माह पूर्व आमदाबाद गांव के राम रजवाड़ के 8 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गुरुवार को रावण रजवाड़ का दस वर्षीय पुत्र अपनी साइकिल से कोटालपोखर पढ़ने जा रहा था. इस बीच राम रजवाड़ ने उसकी साइकिल छिन लिया. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो राम रजवाड़ अपने परिजन चैतन रजवाड़ के साथ मिल कर पश्चिम बंगाल के बगदौडा व आस-पास के क्षेत्र से अपराधियों को बुला कर गांव में बमबारी शुरू कर दिया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा एक अपराधी
बमबारी की घटना की सूचना मिलने पर एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर पहुंची पुलिस बल ने अपराधियों को ग्रामीणों की मदद से खदेड़ना शुरू किया. काफी संख्या में पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में खदेड़ कर पुलिस ने बगदौड़ा निवासी श्रवण घोष को गिरफ्तार किया है. इधर पुलिस इस मामले को लेकर एफआइआर की प्रक्रिया में जुट गयी है. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें