पाकुड़ : जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलाबांध की 17 वर्षीय युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भपात कराये जाने के एक मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 91/13 में मटिया पहाड़ी गांव निवासी स्टेफन मरांडी, चांदसी दवाखाना डॉ मैनुल हक, कालीदास मरांडी, राधन मुमरू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि स्टीफन मरांडी उसे बहला ले गया और 15 दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया. इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गयी. इसके बाद उसने स्टेफन सहित उसके परिजनों के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़के पक्ष से दहेज की मांग की गयी.
इस दौरान आरोपित स्टीफन ने उसे पाकुड़िया बाजार स्थित चांदसी दवाखाना ले गया और विटामिन की दवा कह कर उसे दूसरी दवा खिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया. पुलिस ने स्टीफन मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.