पाकुड़ : व्यवहार न्यायालय पाकुड़ के सामने से बुधवार की सुबह करीब 8 बजे एक ननबैंकिंग कंपनी के कुछ एजेंटों द्वारा सीएमडी विजय साहा के अपहरण किये जाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो लोगों को जेल भेज दिया है.
उपरोक्त मामले में गोल्डन ड्रीम्स ऑफ इंडिया एग्रो इंटरनेशनल लिमिटेड के सीएमडी विजय साहा के फर्द बयान पर पुलिस ने नगर थाना कांड संख्या 215/15 भादवि की धारा 363,365,789,323/34 के तहत मामला दर्ज कराया है. जिसमें उपरोक्त कंपनी के पूर्व एजेंट अलकमन शेख, इस्माइल शेख, पेकारूल शेख, राजा वर्धन, गयासुद्दीन व बीरबल साह सहित 10-15 अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है.
क्या है मामला
गौरतलब हो कि व्यवहार न्यायालय पाकुड़ के सामने से बुधवार की सुबह उपरोक्त कंपनी के लगभग 15-20 पूर्व एजेंटों द्वारा बकाये राशि के वसूली को लेकर कंपनी के सीएमडी विजय साहा का अपहरण किया था.
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी तेज कर दी गई थी. बढ़ती पुलिसिया दबाव के कारण एजेंटों द्वारा पाकुड़ सोनाजोरी के समीप छोड़ दिया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया था.
इधर घटना को लेकर पुलिस ने अपहरण में शामिल दो एजेंट मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर निवासी अलकमन शेख व हरिगंज निवासी विकासचंद्र माल व चालक संजीव कुमार दास को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने चालक को छोड़ कर उपरोक्त दोनों एजेंटों को जेल भेज दिया है.