– टिंकुदत्ता –
हर माह दर्जनों मलेरिया मरीज आ रहे अस्पताल
पाकुड़ : मलेरिया उन्मूलन में पाकुड़ का स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल पिछड़ गया है. आंकड़ों पर गौर किया जाय तो हर महीने मलेरिया, कालाजार व ब्रेन मलेरिया के औसतन तीन दर्जन मरीज अस्पताल पहुंचे.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड में ज्यादा मरीज पाये गये. ऐसी बीमारी में इजाफा का सबसे बड़ा कारण जागरूकता की कमी है.
लोग साफ सफाई के प्रति जागरूक नहीं हैं. परिणामस्वरूप ऐसी बीमारियों को लोग गले लगा रहे हैं. जबकि जागरूकता अभियान, फागिंग मशीन के मद में लाखों खर्च किये गये. लेकिन इसका विशेष फायदा नहीं मिल पाया.