29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम का प्रलोभन देकर पांच नाबालिग को बेचा

पाकुड़ : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों मानव तस्करी गिरोह काफी सक्रिय है. क्षेत्र से नाबालिग युवक, युवतियों को दूसरे राज्यों में अच्छे काम दिलाने का प्रलोभन देकर बेच दिये जाने का मामला दर्जनों बार प्रकाश में आता रहा है. बुधवार को भी एक इसी तरह का मामला सामने आया है. एक […]

पाकुड़ : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों मानव तस्करी गिरोह काफी सक्रिय है. क्षेत्र से नाबालिग युवक, युवतियों को दूसरे राज्यों में अच्छे काम दिलाने का प्रलोभन देकर बेच दिये जाने का मामला दर्जनों बार प्रकाश में आता रहा है.
बुधवार को भी एक इसी तरह का मामला सामने आया है. एक कथित दलाल द्वारा अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुल पांच नाबालिग युवकों को काम का प्रलोभन देकर आगरा में बेचे दिये जाने की बात सामने आयी है.
ममता बाल गृह, मध्य प्रदेश ने दो युवकों को किया सुपुर्द : पाकुड़ सीडब्ल्यूसी पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को मध्य प्रदेश के ममता बाल गृह के अधीक्षक ने अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा बास्को गांव के दो नाबालिग युवक हीरूलाल टुडू व डेथ हेंब्रम 12 वर्ष को सुपुर्द किया है.
दोनों ने पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही बाबू मरांडी द्वारा काम दिलाये जाने के नाम पर इन लोगों के अलावा बड़ा बांसकोला गांव निवासी बाबूजी मरांडी (13 वर्ष) तथा लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डांडोपतरा गांव निवासी दाउद टुडू (15 वर्ष) व बुधन टुडू (14 वर्ष) को दो माह पूर्व आगरा लेकर गया था.
जहां एक कांट्रैक्टर के यहां बिल्डिंग का काम करने लगा. एक माह के बाद जब मजदूरी की मांग की तो कांट्रैक्टर ने बताया कि बंधुआ मजदूरी के रूप में हमें बेचा गया है. दो माह काम करने के बाद किसी तरह वहां से हीरूलाल टुडू व डेथ हेंब्रम भाग निकलने में सफल रहा.
इसी क्रम में वह मध्यप्रदेश के ममता बाल गृह पहुंचा. जहां के अधीक्षक रत्नेश कुमार ने नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी पदाधिकारी शंभु यादव को फिर श्री यादव ने दोनों युवकों को अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. उसके बाद वे अपने परिजन के पास पहुंच पाये. इधर उपरोक्त दोनों के मुताबिक अभी भी तीन और नाबालिग आगरा में ही फंसे हुए हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पाकुड़ सीडब्ल्यूसी पदाधिकारी शंभु यादव ने कहा कि उपरोक्त मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें