Advertisement
आतंकी इब्राहिम की गतिविधियों की जांच करेगी स्पेशल टीम
विशेष शाखा के निरीक्षक सीरिल मरांडी बनाये गये टीम लीडर पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट हथियार एवं बम के साथ धराये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेड आतंकवादी इब्राहिम शेख उफ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू की हुई गिरफ्तारी एवं थाने में दर्ज कांड संख्या 171/15 मामले की जांच करने को लेकर स्पेशल […]
विशेष शाखा के निरीक्षक सीरिल मरांडी बनाये गये टीम लीडर
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपुर कब्रिस्तान के निकट हथियार एवं बम के साथ धराये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के मोस्टवांटेड आतंकवादी इब्राहिम शेख उफ लाल मोहम्मद उर्फ लालटू की हुई गिरफ्तारी एवं थाने में दर्ज कांड संख्या 171/15 मामले की जांच करने को लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है.
एसपी अनूप बिरथरे ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसके टीम लीडर विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक सीरिल मरांडी बनाये गये हैं. एसआइटी में थाना प्रभारी मुफस्सिल रंजीत कुमार मिंज, रद्दीपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार, डीसीबी प्रभारी रंजीत कुमार ठाकुर एवं पुलिस अवर निरीक्षक विमल कुमार सिंह शामिल किये गये हैं.
क्या कहा एसपी ने
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी इब्राहिम शेख के मामले की सही तरीके से अनुसंधान हो, साक्ष्य पूरी संकलित किये जायें तथा एनआइए को हर बिंदुओं में बेहतर सहयोग दिया जा सके आदि को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है.
अनूप बिरथरे, आरक्षी अधीक्षक, पाकुड़.
अन्य संदिग्ध युवकों के बारे में जुटायेगी साक्ष्य
आतंकी इब्राहिम शेख की गिरफ्तारी, उसके खिलाफ दर्ज मामले, पूछताछ के दौरान उसके द्वारा एनआइए एवं पाकुड़ पुलिस को दी गयी जानकारी आदि मामले के हर बिंदुओं की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम करेगी.
टीम में शामिल अधिकारी प्राप्त साक्ष्यों की जांच, साक्ष्य संकलित करने, पूछताछ के दौरान इब्राहिम द्वारा दी गयी जानकारियों की सही तरीके से पड़ताल करने, एनआइए को सहयोग करने, आतंकी संगठन में शामिल जिले के युवकों के बारे में पूरी साक्ष्य जुटाने, दर्ज कांड संख्या 171/15 का बेहतर तरीके से अनुसंधान करने का काम करेंगे.
बढ़ सकती है इब्राहिम की रिमांड अवधि
तीन दिनों की इब्राहिम की रिमांड अवधि बढ़ सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नित्य नये इब्राहिम द्वारा किये जा रहे खुलासे को लेकर पुलिस इब्राहिम को दुबारा रिमांड पर ले सकती है. हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार किया गया है.
तीसरे दिन भी इब्राहिम से हुई कड़ी पूछताछ
बुधवार को रिमांड के तीसरे दिन मुफस्सिल थाने में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकी इब्राहिम शेख से कड़ी पूछताछ की गयी. जिले की पुलिस के अलावे गठित एसआइटी में शामिल अधिकारियों, एनआइए के अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इब्राहिम ने जिले के दर्जनों युवकों के जेएमबी में शामिल होने की जानकारी दी है. इब्राहिम ने पूछताछ में कई नयी जानकारियां भी एनआइए एवं जिले की पुलिस को दी है.
धराये कोकराझार के आदिवासी युवकों को अपने साथ ले गयी असम पुलिस
पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाडेरकोला गांव से बीते रविवार को धराये चार युवकों को बुधवार को असम की पुलिस अपने साथ ले गयी. असम राज्य के कोकराझाड़ जिले के कच्चू गांव के आइसी गणोश सरकार सदलबल नगर थाना पहुंचे.
श्री सरकार ने धराये युवकों से घंटों पूछताछ की और उनके खिलाफ कच्चूगांव थाने में दर्ज मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. कच्चूगांव थाने की पुलिस द्वारा युवकों को पहले न्यायालय के सामने पेश किया गया और उन्हें कच्चूगांव ले जाया गया. आइसी श्री सरकार ने बताया कि पाकुड़ पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये रोहित मुमरू, देवान बास्की, जयजीत मुमरू एवं सीरिल हांसदा के खिलाफ थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि धराये युवकों की कोकराझाड़ पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement